डा. विनोद बिंद ने सड़क पर घायल पड़े युवक को दी प्राथमिक व सघन चिकित्सा
Young Writer, चंदौली। चिकित्सा सेवाओं के व्यवसायिककरण के बीच डा. विनोद बिंद सोमवार को एक उम्दा नजीर के तौर पर देखे गए। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़े एक युवक को मझवां विधायक व आर्थो सर्जन डा. विनोद बिंद ने घटनास्थल पर ही चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई। अपने साथियों के सहयोग से उन्होंने घायल का मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया। अपने खर्च से जीवन रक्षक दवाएं व इंजेक्शन मंगाकर घायल को आवश्यक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई। परिणामस्वरूप समय से उपचार उपलब्ध होने के कारण घायल युवक की जान बच गयी। इस दरम्यान उन्होंने अपने सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रम व कार्य दोनों रद्द कर दिए। उनके इस प्रयासों को वहां मौजूद हरएक शख्स ने सराहा। डा.विनोद बिंद के राहत एवं बचाव कार्य की खास बात यह रही कि उन्होंने सड़क को अस्पताल और एम्बुलेंस को ऑपरेशन थियेटर बना दिया।
दरअसल रविवार की दोपहर विधायक डा. बिनोद बिंद विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने क्षेत्र में गए हुए थे, जहां से वह चन्दौली अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही उनका काफिला बरकछा के समीप पहुंचा। वहां पहले से ही किसी वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर बेहोश पड़ा मिला। सड़क किनारे बेहोश पड़े इस युवक के आसपास भारी भीड़ जमा थी। लोगों की भीड़ को देखते हुए विधायक डा.विनोद बिंद ने ड्राइवर से गाड़ी रुकने का इशारा किया। लोगों से पूछने पर पता चला एक्सीडेंट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.।इतना सुनते ही विधायक गाड़ी से नीचे उतरे और युवक का नब्ज टटोला। युवक की उखड़ती सांसों के बीच उन्होंने सड़क को अस्पताल बना दिया और सड़क पर उपचार शुरू कर दिया।
उन्होंने तत्काल गाड़ी में रखे सफेद प्लास्टिक को ग्लब्स और तौलिए को पट्टी बनाकर सड़क पर ही इलाज शुरू कर दिया। साथ ही अपने एक अन्य साथी को ड्रिप कैनुला और जीवन रक्षक दवा ले आने का निर्देश दिया। पहले बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके पैर को कवर किया। जिसके बाद डबल ड्रिप की मदद से तेजी के साथ जीवन रक्षक दवाओं को घायल के शरीर में इंजेक्ट किया। इस बीच 108 एम्बुलेंस भी मौके पर पहुँच गई, जिसके बाद घायल युवक को स्ट्रेचर की मदद एम्बुलेंस में शिफ्ट किया गया, जहां दोबारा से गहन चिकित्सा शुरू की गई। करीब आधा घण्टे तक के कड़ी मशक्कत के बाद मेहनत रंग लाई और युवक को होश आ गया। इसके बाद पुलिसकर्मी की सुपुदर्गी में उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां फिलहाल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि डॉ बिनोद बिंद चन्दौली के धानापुर ब्लॉक के रहने वाले है, जो कि मुग़लसराय में रमा देवी फ्रैक्चर हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर नाम से अस्पताल का संचालन करते है। डॉ बिनोद बिंद जिले से नामचीन ऑर्थोपेडिक सर्जन है। जिन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में मिर्जापुर के मझवां विधानसभा सीट से निषाद पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़े और बड़े अंतर जीत भी हासिल की। इस वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई उनकी तारीफ़ कर रहा है।
इस बाबत विधायक डा.विनोद बिंद ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र मझवां से चन्दौली लौटते समय बरकछा के समीप हाइवे पर एक युवक घायलावस्था में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। आकस्मिक स्थिति को देखते हुए तत्काल युवक का प्राथमिक उपचार किया गया। स्थिति कंट्रोल में होने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये एम्बुलेंस से हायर सेंटर भेज दिया गया। इस दौरान हमने वहीं जो एक चिकित्सक का धर्म होता है, जब आप जनसेवक है ऐसे में आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।