8.2 C
New York
Thursday, November 21, 2024

Buy now

शिक्षा सभी के लिए जरूरी: तहसीलदार सतीश कुमार

- Advertisement -


चंदौली। नगर के वार्ड नंबर 13 राजीव नगर स्थित सूर्या जूनियर हाई स्कूल में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि सदर तहसीलदार सतीश कुमार विशिष्ट अतिथि जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक व ब्रांड एंबेसडर राकेश यादव रोशन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की आगाज किया। वही अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य राधेश्याम पाल ने माल्यार्पण कर किया इस दौरान विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि सदर तहसीलदार सतीश कुमार ने कहा कि शिक्षा सभी के लिए जरूरी है। इसलिए शिक्षित बनो समझदार बनो ताकि देश की उन्नति में आप सभी लोग सहायक हो सके

कार्यक्रम में उपस्थित नन्हे मुन्ने बच्चे

विशिष्ट अतिथि जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए कला परिश्रम व इमानदारी जरूरी होना जरूरी है। बिना मेहनत की कोई भी व्यक्ति उच्च शिखर पर नहीं पहुंच सकता है। इसलिए सभी बच्चे अपना एक लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा को प्राप कर अपने उचाई को हाशिल करे। अंबेडकर राकेश यादव रोशन ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित को अनुशासन का होना जरूरी है। लक्ष्य निर्धारित कर अपने परीक्षण को जारी रखें भविष्य में सफलता अवश्य प्राप्त होगी शिक्षा ही व्यक्ति को महान बना बनाता है। प्रधानाचार्य राधेश्याम पाल ने कहा कि विद्यालय की बच्चियों ने बहुत ही कम समय में जनपद स्तर व तहसील स्तर पर सफलता अर्जित कर अपने परिवार सहित विद्यालय का नाम रोशन किया है। वही अतिथि ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त शालू यादव को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया वहीं राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त रितिका गुप्ता को स्मृति चिन्ह प्रदान किया इस दौरान समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह, राम कृत पाल, राजेंद्र पाल, सुरेश सिंह मौर्य, उपेंद्र मौर्य, अनिल मौर्य, अनिल प्रजापति, विजय संजय श्रीवास्तव अनूप यादव रंजना जायसवाल नीतू शर्मा बिंदा पाल शिल्पी श्रीवास्तव अनीता नंदनी पूजा प्रीति ओम प्रकाश यादव इंदल कुमार ओमप्रकाश दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights