चोरों ने नकदी सहित डेढ़ लाख का आभूषण उड़ाया


सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के बरठी गांव के हरिनारायण राम के घर में चोरों ने दरवाजा तोड़कर घर में घुस गये। दो कमरों का ताला तोड़कर डेढ़लाख की आभूषण सहित 57 हजार रूपया नगदी लेकर चंपत होगये। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहंुची कोतवाली पुलिस तहरीर लेकर जांच में जुट गयी।
बरठी गांव के हरिनारायण अपनी पत्नी रीता के साथ घर में अकेले सोये हुए थे। करीब चार पांच की संख्या में चोर सामने से लोहे की दरवाजा का ताला तोड़कर घर में घुस गये। सो रहे पति पत्नी की कमरे के दरवाजा को चोरों ने बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद घर के दो कमरों से 44 हजार नगदी और समूह का रखा हुआ करीब 13 तेरह हजार रूपया और सोने की चैन, कनफूल, नथुनी सहित करीब डेढ़ लाख की आभूषण चोरों ने दो अटैची और दो बाक्स के साथ चंपत हो गये। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने 112 पर फोन कर अवगत कराया। पुलिस के आने से पूर्व चोर फरार हो गये थे। पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है। इस बाबत कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि चोरी की घटना का तहरीर लेकर कार्रवाई की जा रही है।