चकिया। कोतवाली क्षेत्र के साराडीह गांव में बुधवार की रात चोरों ने भाजपा के जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह के घर को निशाना बनाया। चोर 28 हजार नगद सहित लाखों रुपए के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी उमाशंकर सिंह के छोटे भाई पूर्व प्रधान जनार्दन सिंह उर्फ मुन्ना ने घटना के बाबत तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


साराडीह गांव में भाजपा के जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह के छोटे भाई जनार्दन सिंह उर्फ मुन्ना अपने परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार की रात 12 बजे के छत के रास्ते घर में घुसे हौसला बुलंद चोरों ने मुन्ना सिंह के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद करके मकान के दूसरे कमरे में रखी आलमारी को तोड़कर उसमें रखे 28 हजार रूपए नगद सहित 4 जोड़ी सोने का हार, 4 जोड़ी सोने की चूड़ी, 1 जोड़ी सोने का कंगन, सोने का दो मंगलसूत्र, सोने की 10 अंगूठी, सोने का नथिया दो, सोने का मांग टीका 1, 5 जोड़ी सोने का झुमका, 1 जोड़ी चांदी की पैजनी, 1 जोड़ी सोने की बाली, 2 जोड़ी सोने का टप्स पर हाथ साफ कर दिया। अलमारी टूटने की आवाज जैसे ही जनार्दन सिंह कि नींद खुली और वह कमरे से बाहर निकलने लगे तो बाहर से कमरे का दरवाजा बंद था। जिस पर उन्होंने फोन कर के आसपास के लोगों को बुलाया जब तक लोग जुटते उससे पहले ही चोर चोरी किए गए सामान को लपेट कर रफू चक्कर हो गये। गुरुवार की सुबह जिला मुख्यालय से डाग स्क्वायड और एसओजी टीम ने भी घटनास्थल की गंभीरता से जांच की। साराडीह भाजपा के जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह एडवोकेट के अलावा विधायक कैलाश आचार्य का भी गांव है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।