डीएम व एसपी ने पुलिस कर्मियों संग पुलिस लाइन में खेली होली

पुलिस लाइन में कर्मियों संग होली त्यौहार की खुशियां साझा करते एसपी अंकुर अग्रवाल।
पुलिस लाइन में कर्मियों संग होली त्यौहार की खुशियां साझा करते एसपी अंकुर अग्रवाल।

Young Writer, चंदौली। पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। गुरुवार को डीएम निखिल टिकाराम फुंडे और एसपी अंकुर अग्रवाल की मौजूदगी में अधिकारी व कर्मचारी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। जमकर डीजे के धुन पर पुलिसकर्मियों ने थिरकते नजर आए।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने सफल होली का त्यौहार होने के बाद पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह का आयोजन अधिकारियों कर्मचारियों के लिए किया। जहां पर होली जमकर पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने खेली और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर इसकी बधाई दी। एसपी ने कहा कि होली का त्यौहार भाई चारे के साथ एकता का प्रतीक है। इसमें सारे मतभेद भुलाकर लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई देते हैं ताकि जो भी आपसी मतभेद हो वह दूर हो जाए। इस दौरान एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह, सीओ अनिरुद्ध सिंह, सदर कोतवाल राजीव प्रताप सिंह सहित तमाम पुलिस कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।