चंदौली-नगर में धूमधाम से निकाली गई माता वैष्णो देवी की शोभायात्रा,जमकर थिरके श्रद्धालु


चंदौली। श्री माता वैष्णो देवी परिवार ओर से शुक्रवार को नगर में माता वैष्णो देवी की पालकी व शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। यह यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए मंदिर पर जाकर संपन्न हुई।
इस दौरान वैष्णो देवी यात्रा में शामिल श्रद्धालु ढोलकी थाप झांकियों को देख कर भक्ति रस में जयकारे के साथ झूमते नजर आए। वही झांकी में बने भगवान भोले व पार्वती को महिलायें अपने छतों से निहार रही थी। वैष्णो देवी यात्रा पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए पुनः राम जानकी मठ मंदिर में सम्पन्न हुई। इसके बाद भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

हर कोई  आयोजको द्वारा किए गए इस आयोजन की सराहना करते नजर आ रहा था। इस दौरान पप्पू अग्रहरी चिंटू अग्रहरि पवन सेठ गणेश अग्रहरि मोनू अग्रहरि अग्रहरी नारायण दास जायसवाल देवी शरण जायसवाल विनोद मोदनवाल, सैकड़ों महिलायें श्रद्धालु मौजूद रहे।