चंदौली-नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा-तेज़ रफ़्तार ट्रक दो कार को मारी टक्कर,उड़े परखच्चे

चंदौली। नगर स्थित यूनियन बैंक के समीप नेशनल हाईवे पर तेज़ रफ़्तार ट्रक ने एक कार में टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। वही कार अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक से टकरा गई। और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने किसी तरह चालक व उसमें बैठे कार सवार को बाहर निकाला घटना में कार चालक व उसमे बैठे सवार बाल बाल बच गए। लोगो की सूचना पर पहुची पुलिस ने कार व ट्रक को कब्जे में कर कार्यवाही में जुट गई।
बताते हैं कि पंडित कमलापति त्रिपाठी चिकित्सालय के तैनात चिकित्सक डा. एके सिंह अस्पताल से कार्य पूरा होने के बाद वाराणसी अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वो यूनियन बैंक के समीप पहुचे की पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रक ने उनके कार में जोरदार टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। वही कार नाचते हुए पीछे से आ रही दूसरे ट्रक टकरा कर बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी। और कार चालक व चिकित्सक कार में फस गए। घटना को देख तत्काल घटनास्थल पर पहुचे आस पास के लोगो ने किसी तरह दोनों को कार से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दिए। मौके पर पहुची पुलिस ने ट्रक व कार को कब्जे में कर कार्यवाही में जुट गई।

वही दूसरी तरफ सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव के समीप सोमवार की रात तेज़ रफ़्तार ट्रक एक कार सवार को टक्कर मार कर फरार हो गया। वही कार अनियंत्रित होकर दूसरी ट्रक से टकरा गई। और कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर जुटे आस पास ग्रामीणों ने किसी तरफ कर सवार को बाहर निकाला तब जाकर उसकी जान बच पाई मौके पर पहुची पुलिस ने कार को कब्जे में कर कार्यवाही में जुट गई।
बताते हैं कि नगर के सर्वेशरी कालोनी निवासी श्रेयांश अपनी कार लेकर जगदीशसराय रिलायंस पेट्रोल पर तेल लेने जा रहा था। जैसे ही वो बिछिया गांव के समीप पहुचा की पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रक ने उसके कार में जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया। वही कार अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक से टकरा गई। और कार के परखच्चे उड़ गए।