श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने शोक सभा में दी श्रद्धांजलि
चंदौली। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से बुधवार को प्रदेश उपाध्यक्ष झन्मेजय सिंह के कार्यालय पर शोकसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान करनी सेना के सदस्यों ने संस्थापक लोकेंद्र सिंह काल्वी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उनके चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के साथ ही दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसके साथ ही उनके व्यक्तित्व, कृतित्व व संघर्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला।


इस अवसर पर झन्मेजय सिंह ने कह कि संस्थापक लोकेंद्र सिंह काल्वी का निधन क्षत्रिय समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। इनका जीवन क्षत्रिय एकता के लिए सर्मित रहा। राज घराने में पैदा होने के बावजूद उन्होंने सुख-सुविधाएं को भोगने की बजाय संघर्ष का रास्ता चुना। इनकी बदौलत ही सवर्णों को सरकार की ओर से 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष क्षत्रबली सिंह ने कहा कि स्वर्गीय काल्वी क्षत्रिय समाज के लिए युग पुरुष थे। ऐसे लोग सदियों में पैदा होते हैं। ऐसे संघर्षशील व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर हम सभी को आगे बढ़ना होगा। कहा कि लोकेंद्र सिंह काल्वी ने अपनी खेल प्रतिभाओं से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया। साथ ही बिखरे हुए क्षत्रिय समाज को जोड़ने के लिए निरंतर सक्रिय रहे। उनके निधन से एक रिक्तता आयी है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख संजय सिंह, चंद्रभानु सिंह, जेपी सिंह, राज बहादुर सिंह, अनिल सिंह, धनंजय सिंह, उज्ज्वल सिंह, अमन सिंह, नीरज सिंह, हिटलर सिंह, विनोद सिंह, हरेंद्र सिंह, संदीप सिंह, अभिनव आनंद सिंह, हेमराज सिंह, शशि सिंह आदि उपस्थित रहे।