अशिक्षा व आर्थिक आसमानता को दूर करने की जरूरतः रमेश जायसवाल


जायसवाल परिवार की ओर से चंदौली में आयोजित हुआ होली मिलन
चंदौली। जायसवाल परिवार नगर इकाई की ओर से गुरुवार की रात नगर स्थित एक लान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने बतौर मुख्य अतिथि भगवान शहस्त्र बाहू अर्जुन देव महाराज के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ ही माल्यार्पण कर किया। इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद जायसवाल समाज के लोगों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली त्यौहार की खुशियों को साझा किया।


इस दौरान विधायक रमेश जायसवाल ने समाज को एकता का संदेश दिया। कहा कि हम सभी को शिक्षित व एकजुट होकर दूसरे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनना होगा। इसके लिए युवाओं की शिक्षा-दीक्षा व उन्हें संस्कार से नवाजने का काम पूरी जिम्मेदारी के साथ करना होगा। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के लिए भी आगे आना होगा। समाज में व्याप्त अशिक्षा व आर्थिक असमानता की खाई को पाटकर ही एकता की मिशाल कायम की जा सकती है। नगर अध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को होली की मुबारकबाद दी। साथ ही जायसवाल परिवार के उद्देश्यों को प्रकाश डालते हुए उसे सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग मांगा। इसके अलावा कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नृत्य-गीत आदि का प्रस्तुति कर वहां मौजूद लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर जीपी जायसवाल, सिद्धांत जायसवाल, चंद्रेश्वर जायसवाल, अजय जायसवाल, धीरेन्द्र शाह, चन्द्रशेखर, प्रदीप, अनिल, दिलीप, हर्ष, अजय, विजय जायसवाल, संजीव, आलोक, संतोष, दीपक, रामभरोस, देवी शरण जायसवाल, प्रीतम, दीपक आदि उपस्थित रहे। संचालन उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल ने किया।