बाल श्रम व बाल विवाह जैसे मामलो को गंभीरता से लें पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी

Young Writer:

Young Writer, चंदौली। पुलिस लाइन चंदौली स्थित सभागार कक्ष में शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती की अध्यक्षता में विशेष किशोर पुलिस ईकाई की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक हुई। इस दौरान एएसपी सुखराम भारती ने सभी को सामाजिक पृष्ठभूमि रिपोर्ट, किशोर न्याय अधिनियम व पोक्सो अधिनियम की धाराओं के विषय मे जानकारी दी। साथ ही बच्चों के मामलों को संवेदनशीलता के साथ प्रमुखता से कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके अलावा गुमशुदा बच्चों की बरामदगी करने, बाल-विवाह व बाल-श्रम को रोकने एवं इस सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करने के साथ ही अन्य विभिन्न बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देशित दिए गए। इस अवसर पर जनपद के थानों में नामित बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, बाल संरक्षण के तकनीकी सलाहकार, विधि सह परिविक्षा अधिकारी, बाल कल्याण समिति, संरक्षण अधिकारी, प्रतिनिधि चाइल्ड लाइन, आशा ज्योति केन्द्र, महिला सामाख्या, महिला कल्याण अधिकारी महिला शक्ति केंद्र सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।