चकिया। नगर के वार्ड नंबर 3 शमशेर नगर के सदस्य पद के लिए गुरुवार को तहसील परिसर में बनाए गए 2 बूथों पर पुनर्मतदान हुआ। पूर्व की अपेक्षा पुनर्मतदान में वोटों की झमाझम बारिश हुई जिससे 75ः मतदान हुआ। बीते 4 मई को नगर पंचायत अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए मतदान हुआ था। जिसमें वार्ड नंबर 3 शमशेर नगर में भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी सुनीता देवी के नाम की जगह बैलट पेपर पर मुन्नी अली नाम अंकित होकर आ गया था। मामले को संज्ञान में लेकर चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी को वार्ड नंबर 3 के सदस्य पद के चुनाव को दोबारा कराने के निर्देश जारी किए थे।
गुरुवार को वार्ड नंबर 3 के तहसील परिसर में बनाए गए मतदान स्थल 8 और बूथ संख्या 3 और 4 में कुल 1350 मतदाताओं के सापेक्ष 1013 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। देर शाम तक दोनों बूथों की बंद मत पेटियों को राजकीय महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा दिया गया। आरओ उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने बताया कि बूथ संख्या-3 में 506 और बूथ संख्या चार में 507 वोट पड़े। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फूंडे ने गुरुवार की दोपहर तहसील परिसर में वार्ड नंबर 3 शमशेर नगर के बनाए गए बूथ और राजकीय महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। जहां सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपजिलाधिकारी को सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना स्थल पर आगामी 13 मई को होने वाली मतगणना के दिन सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा मतगणना के दिन महाविद्यालय के मेन रोड पर स्थित प्रवेश द्वार पर ही बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्रत्याशियों के अलावा चयनित लोगों को ही मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाए। इसके अलावा मतगणना में लगे कार्मिकों के भोजन पानी और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।