चन्दौली। गुरुवार को एसडीएम सकलडीहा मनोज पाठक फगुइयाँ में संचालित दो आढ़तियों के यहां ट्रक पर लोड हो रहे गेहूं को देखकर दंग रह गए। सैकड़ो कुंतल गेहूं गोदाम में पाया गया। जबकि ट्रक पर भी बाहर जाने के लिए गेहूं लोड हो चुका था। इन गेहूं के खरीद को कोई कागजात मौके पर आढ़तियों के पास से नही मिला। इसके बाद भी मंडी सचिव मौके पर पहुंच इसे अनियमितता की श्रेणी से बाहर बताया।
अधिकाशं गेहूं क्रय केंद्रों पर अब तक बोहनी नही हुई है। इससे चिंतित जिलाप्रशासन गुरुवार को गेहूं खरीद के लक्ष्य को पूरा करने के लिए घर घर एजेंसियों को भेजेने के लिए कहा। वहीं कलेक्ट्रेट बैठक से सकलडीहा जा रहे एसडीएम मनोज पाठक की नजर फगुईया स्थित सर्वेश्वरी आढ़त व अवनीश आढ़त पर पड़ी। जहाँ ट्रक पर गेहूं लोड हो रहा था। जब स्टाक जांच किया तो सर्वेश्वरी के पास 260 कुंतल गेहूं व 130 कुंतल चावल मिला। जबकि अवनीश ट्रेंड्स के पास से 710 कुंतल गेहूं व 640 कुंतल चावल मिला। एसडीएम के छापेमारी के दौरान गोदाम में पकड़े गए गेहूं की खरीद का कोई भी कागजात आढ़तियों के पास नही मिला । हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे मंडी सचिव ने बताया कि छापेमारी के दौरान कोई अनियमितता में नही मिला इस दौरान मंडी सचिव राजेश वर्मा, डिप्टी आरएमओ सौरव यादव, मार्केटिंग इंस्पेक्टर विकास गुप्ता, नायब तहसीलदार प्रभु यादव, आदि मौजूद रहे