डीडीयू नगर। अप नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सात वर्षीय एक बच्ची स्टेशन पर उतरी। वह भूख प्यास स्टेशन पर भटक रही थी, तभी रेलवे चाइल्ड लाइन संस्था के लोगों ने बच्ची को रेलवे चाइल्ड लाइन ले आए। संस्था के लोग बच्ची से पूछताछ कर उसके परिवार वालों के विषय में जानकारी करने में जुटी हुई है।
अप नार्थ ईस्ट के यात्रियों ने बताया कि किशोरी कटिहार स्टेशन पर कोच में आ गई। बातचीत करने पर वह स्पष्ट कुछ नहीं बता पा रही थी। जो डीडीयू रेलवे स्टेशन पर बच्ची उतर गई। रेलवे चाइल्डलाइन के कोऑर्डिनेटर सुंदर सिंह ने बताया कि बच्ची मंगलवार को स्टेशन पर भटक रही थी। जिसे संस्था के कार्यालय पर लाया गया। बच्ची से लगातार पूछताछ की जा रही है। बताया कि बच्ची का नाम पूजा है इसके पिता संतोष व माता का नाम सरस्वती देवी है। पूजा उड़ीसा के ग्राम नखरा थाना चौदवार कटक बताया। रेलवेज चाइल्ड लाइन पूजा को उसके माता पिता तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।