एसपी ने मतगणना स्थल पर पुलिस और पीएसी की की तैनाती
Young Writer, चंदौली। जनपद में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर मतगणना का कार्य शनिवार की सुबह 8 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू होगा। इसे लेकर पुलिस प्रशासन सभी तैयारियां पूरी कर ली है। जनपद में बने तीनों मतगणना स्थल पर गणना संबंधित टेबल व आरओ टेबल स्थापित कर उसकी जाली से घेरेबंदी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने शुक्रवार को पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों की तैनाती कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए ताकि मतगणना सकुशल संपन्न कराई जा सके।
जनपद में तीन स्थानों पर मतगणना नगर निकाय के अध्यक्ष व सभासद की होगी। मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक इंटर कॉलेज में चंदौली और सैयदराजा, चकिया नगर पंचायत के मतगणना राजकीय इंटर कॉलेज चकिया और मुगलसराय नगर पालिका की मतगणना केंद्रीय विद्यालय में होगी। पुलिस प्रशासन काफी गंभीर है पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने उक्त स्थानों पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। जनपद में कुल 4 निकायों में 18 थाना प्रभारियों के साथ ही 89 एसआई, 68 हेड कांस्टेबल, दो महिला हेड कांस्टेबल 265 आरक्षी और 34 महिला आरक्षी के अलावा एक कंपनी पीएसी तैनात रहेगी। मुगलसराय नगर पालिका की बात करें तो 10 थाना प्रभारी, 43 एसआई 59 हेड कांस्टेबल दो महिला कांस्टेबल 96 सिपाही और 19 महिला सिपाही व एक प्लाटून पीएसी की तैनाती की गई है। चंदौली पॉलिटेक्निक में पांच थाना प्रभारियों के अलावा 22 एसआई, 66 कांस्टेबल, 117 कांस्टेबल, 8 महिला कांस्टेबल के अलावा एक प्लाटून पीएसी तैनात की गई है। वही चकिया के लिए तीन थाना प्रभारी, 24 एसआई 936 कांस्टेबल 52 कांस्टेबल सात महिला कांस्टेबल और एक प्लाटून पीएसी तैनात की गई है। साथ ही सभी को निर्देशित किया गया है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता के साथ इमानदारी से ड्यूटी पर तैनात रहे ताकि निष्पक्ष और सकुशल मतगणन संपन्न कराया जा सके।