-9.4 C
New York
Monday, December 23, 2024

Buy now

गेहूं खरीद को लेकर कलेक्ट्रेट में अफसरों संग बैठक करते डीएम।

- Advertisement -

चंदौली। गेंहू खरीद बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने विभागीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इस दौरान सरकारी दर पर गेहूं खरीद में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देश दिया। साथ ही खरीद से संबंधित विभागों खाद्य एवं रसद, सहकारिता विभाग के साथ ही पंचायती राज, कृषि, राजस्व विभाग, मंडी आदि को लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं की खरीद बढ़ाने की कड़ी हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि अगले पांच दिनों तक लगातार गेहूं खरीद की मानिटरिंग एवं समीक्षा की जाएगी। कम खरीद होने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई तय की जाएगी। कहा कि जनपद में गेहूं के अवैध भंडारण व संचरण पर सघन अभियान चलाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने फ्लोर मिलों पर प्राप्त हो रहे गेहूं व उनके स्टाक की भी जांच की कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। गेहूं की खरीद सुनिश्चित किए जाने एवं अवैध भंडारण व संचरण को रोकने के लिए मजिस्ट्रेटों की अध्यक्षता में खाद्य एवं रसद विभाग, पूर्ति विभाग एवं मंडी सचिव की संयुक्त टीमों का गठन किया गया है। जो पूरी सक्रियता के साथ अवैध गेहूं भंडारण, संचरण पर छापेमारी कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी। डीएम ने कहा कि कोटेदारों, लेखपालों, एडीओ पंचायत, ग्राम सचिव एवं कृषि विभाग के तकनीकी सहायकों आदि क्षेत्रीय, ग्राम स्तरीय कर्मचारियों द्वारा किसानों से सीधे संपर्क कर तेजी से अधिक से अधिक मात्रा में गेहूं की खरीद कराई जाए। कहा कि क्रय केन्द्र प्रभारी पंजीकृत किसानों से बात कर गेहूं की खरीद कराएं। इसकी प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी। जिन क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद लक्ष्य के सापेक्ष कम पाई जाएगी तो ऐसे क्रय केंद्र प्रभारियों पर कार्रवाई होगी। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी सौरभ कुमार यादव ने बताया कि गेहूं खरीद में सक्रिय योगदान करने वाले प्रधानों को खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही यदि कोई ग्राम पंचायत खाद्य विभाग के अधीन एजेंसी बनकर खरीद करेगी तो 27 प्रति कुंतल कमीशन दिया जायेगा। इस मौके पर एडीएम उमेश मिश्रा, सदर एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights