चंदौली। मुख्यालय स्थित एमडी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सीएमएस उर्मिला सिंह द्वारा फ्लोरेंस नाइटेंगल के चित्र पर माल्यार्पण कर कैंडल जलाकर उनके जीवन चित्र पर प्रकाश डाला। एवं अतिथियों को माल्यार्पण व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि मेडिकल क्षेत्र में नर्सों का अहम रोल अदा होता है। नर्से मरीज की देखभाल करके उन्हें नया जीवन देती हैं। हमें फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन से बहुत प्रेरणा मिलती है।
उन्होंने अपने जीवन में मरीजों की जो संभाल की, वो शायद कोई नहीं कर सकता। वे मोमबत्ती की रोशनी में मरीजों का इलाज करती रहीं, जिसकी बदौलत समाज में नर्स के पेशे को अलग पहचान मिली और 1965 से इंटरनेशनल कौंसिल ऑफ नर्सेज की तरफ से अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाने लगा। इस दौरान फेकन प्रसाद, मुसाफिर प्रसाद, दुलारी देवी, सुमन सिंह, शिखा सिंह, माला, काजल मौर्य, आकांक्षा सिंह, नम्रता, वैशाली, एसके गुप्ता, अमित सिन्हा, दिलीप कुमार, राघवेंद्र प्रताप, अभिषेक कुमार, संतोष कुमार सिंह, यादव, अमन मौर्य, लक्ष्मण, धीरेंद्र कुमार बिंद, विवेक कुमार कुशवाहा, मौजूद रहे