सकलडीहा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर गुरूवार को छह दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में लोकसेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा चयनित नवनियुक्त कुल 143 सहायक अध्यापक व प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण के समापन पर प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं नोडल अधिकारी डा. प्रदीप कुमार सिंह के निर्देशन में डायट प्राचार्य डा. माया सिंह की अध्यक्षता में सभी सेवारत प्रक्षिक्षुओ को अलग अलग दिवसों में विभिन्न संदर्भदाताओं द्वारा तैयार किए गए मॉड्यूल व पी पी टी के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यशाला के अंतिम दिन प्रशिक्षण प्रभारी डॉ रोशन कुमार सिंह व सह-प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने विभागीय संरचना एवं राष्ट्रीय स्तर व राज्य स्तर के संस्थानों पर विस्तार से बताया। इसके पूर्व सकलडीहा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व स्काउट आयुक्त डॉ एस के लाल ने इंटरमीडिएट एजुकेशन एक्ट पर विस्तार से जानकारी देते हुए छात्रों के सर्वागीण विकास पर जानकारी दिया। अंत में प्राचार्य डा. माया सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक अपने संस्थान का नाम रौशन करे। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक की भूमिका को बेहतर करने का बोध कराया। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता प्रिया पांडेय, डा.रामानंद कुमार, प्रवीण कुमार राय, लिली श्रीवास्तव, स्वाति राय, राजश्री सिंह, संतोष गुप्ता, बैजनाथ पांडेय, जितेंद्र सिंह, बिजेंद्र भारती, केदार यादव, जयंत, हरिबंश, मंजू कुमारी, अजहर सईद मौजूद रहे।