डीडीयू नगर। प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय दीन दयाल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम व साइबर क्राइम टीम ने दूरसंचार तकनीक व मुखबिर की सूचना पर थाना मुगलसराय पुलिस टीम व साइबर क्राइम टीम के संयुक्त प्रयास से करवत सनबीम स्कूल मोड़ के पास से चोरी व साइबर ठग के आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम मैनुद्दीन शाह, निवासी नक्की घाट वाराणसी बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से दो अदद मोबाइल के अलावा फोनपे से निकाले गये 48000 रुपये में से 40000 (चालीस हजार रूपये) बरामद किया गया। इसके बाद मुकदमा पंजीकृत पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि टेम्पो में बैठाकर चालक द्वारा पीड़ित का मोबाइल चोरी कर लिया गया तथा जबरजस्ती टेम्पो से उतार कर भगा दिया। उक्त मोबाईल का लाक तोड़ कर फोन पेऐप के जरिये 48000 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना मुगलसराय पर मुकदमा पंजीकृत कराया। इसके बाद साइबर क्राइम टीम द्वारा बैंक स्टेटमेंट व फोनपे खाते की जानकारी कर मुगलसराय पुलिस टीम की मदद से उक्त अभियुक्त को सनबीम स्कूल मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पुलिस ने उसे संबंधित धाराओं में निरूद्ध कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त मैनुद्दीन शाह के ऊपर मुगलसराय थाने में मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय, निरीक्षक शरद गुप्ता, निरीक्षक महमूद आलम, अशोक शर्मा, पवन कुमार यादव, राहुल कुमार सिंह, राहुल कुमार यादव शामिल रहे।