8.5 C
New York
Friday, March 29, 2024

Buy now

चंदौली से सुनील यादव गुड्डू व सैयदराजा से रीता देवी ने पहना जीत का सेहरा

- Advertisement -


चकिया से सपा उम्मीदवार को हराकर विजयी हुए भाजपा उम्मीदवार गौरव रीवास्तव

Young Writer, चंदौली। नगर निकाय चुनाव-2023 शनिवार को मतगणना के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान जनपद के पीडीडीयू नगर, चंदौली व चकिया स्थित मतगणना स्थल पर निर्धारित समय से थोड़े विलंब के साथ शुरू हुआ। स्ट्रांग रूम में रखी गई मतपेटिकाएं सभी प्रत्याशियों की मौजूदगी में खोली गई और कड़े सुरक्षा घेरे के बीच मौजूद मतगणना कर्मियों ने मतों की गणना शुरू हुआ। चंदौली से निर्दल उम्मीदवार सुनील यादव गुड्डू ने 399 से भाजपा उम्मीदवार ओमप्रकाश सिंह को शिकस्त दीं, वहीं सैयदराजा में भाजपा उम्मीदवार रीता देवी ने निर्दल प्रत्याशी इशरत बेगम 934 को वोट से शिकस्त दी।

सैयदराजा से चेयरमैन निर्वाचित होने के बाद विजयी प्रत्याशी रीता देवी संग भाजपा के लोग।
सैयदराजा से चेयरमैन निर्वाचित होने के बाद विजयी प्रत्याशी रीता देवी संग भाजपा के लोग।

चंदौली में पहले चरण की गणना का रिजल्ट दोपहर 11ः30 बजे आया। पहले चरण में सुनील यादव गुड्डू 936 व भाजपा उम्मीदवार ओमप्रकाश सिंह 795 मत मिले। दूसरे चरण का गणना परिणाम 01 बजे आया। सुनील यादव गुड्डू 1036 प्राप्त किया, वहीं ओमप्रकाश 906 मत के साथ उसके निकटतम प्रतिद्वंदी बने रहे। तीन बजे तीसरे चक्र की गणना पूरी होने पर सुनील यादव गुड्डू 1304 मत प्राप्त किए, वहीं भाजपा उम्मीदवार ओमप्राकश सिंह 1295 मत प्राप्त किया। अंतिम चक्र की गणना पूर्ण होते-होते सुनील यादव गुड्डू अपनी बढ़त को बनाए रखते हुए 399 मतों से जीत दर्ज की। सुनील यादव गुड्डू को 4594 मत मिले, वहीं ओमप्रकाश सिंह को 4195 मत के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं तीसरे स्थान पर बसपा उम्मीदवार 1913 मत प्राप्त कर तीसरे, निर्दल उम्मीदवार सुदर्शन सिंह 1095 के साथ चौथे, आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार रत्ना सिंह 719 मत प्राप्त कर पांचवे तथा विवेक गुप्ता ‘पिंकू’ 423 मत प्राप्त कर छठे स्थान पर रहे। इसके अलावा अन्य प्रत्याशी दहाई का आंकड़ा प्राप्त नहीं कर सके।

सैयदराजा नगर पंचायत की बात करें तो भाजपा उम्मीदवार रीता देवी ने कुल 3983 मत प्राप्त किए, वहीं निर्दल उम्मीदवार इशरत खातून 3049 मत प्राप्त किए। इस तरह भाजपा उम्मीदवार ने अपने प्रतिद्वंदी 934 वोट शिकस्त दी। इसके अलावा रूबी कुमारी 2794 मत के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं सपा प्रत्याशी मजीदुन चुनाव के दौरान लड़ाई से बाहर रहीं और मात्र 381 मत ही प्राप्त कर सकी। चकिया नगर पंचायत की बात करें तो भाजपा उम्मीदवार गौरव श्रीवास्तव 4120 मत प्राप्त किए, वहीं सपा उम्मीदवार मीरा जायसवाल 3374 मत प्राप्त किए। इस तरह भाजपा उम्मीदवार गौरव श्रीवास्तव ने 746 वोट से विजयी रहे। तीसरे स्थान पर जन अधिकार पार्टी के अफसार 988 तथा निर्दल उम्मीदवार रवि प्रकाश चौबे ने 849 मत प्राप्त किए। इसके अलावा बसपा उम्मीद कैश खान को मात्र 107 वोट प्राप्त किए।

चकिया नगर पंचायत में
भाजपा के गौरव श्रीवास्तव भाजपा – 4120
मीरा जायसवाल सपा- 3374
रवि प्रकाश चौबे निर्दल- 849
कैश खां बसपा,-107
अफसार खा निर्दल- 988
अशोक गांधी निर्दल-27
सदस्य पद –
वार्ड नंबर 1- बादल सोनकर भाजपा 419 मत, पराजित रामबाबू सोनकर 316
वार्ड नंबर 2- शाहीन बसपा 259, पराजित ममता देवी निर्दल 256
वार्ड नंबर 3- सुनिता देवी भाजपा 656 मत, पराजित लालती आम आदमी पार्टी 286
वार्ड नंबर 4- केसरी नंदन निर्दल 328 मत, पराजित संदीप कुमार भाजपा 199
वार्ड नंबर 5- रवि गुप्ता भाजपा 291 मत, पराजित कल्लू चौहान समाजवादी पार्टी 278
वार्ड नंबर 6- मीना विश्वकर्मा भाजपा 250 मत पराजित भूपेंद्र जायसवाल निर्जल 205
वार्ड नंबर 7- उमेश चौहान भाजपा 477 पराजित उमेश शर्मा आम आदमी पार्टी 243
वार्ड नंबर 8- विजय वर्मा निर्दल 291 मत पराजित राजू माली 290
वार्ड नंबर 9- ज्योति गुप्ता भाजपा 413 पराजित रीता देवी सपा 236
वार्ड नंबर 10- कमलेश यादव सपा 236 पराजित राजनिता 209 मत
वार्ड नंबर 11- अमरदीप मोदनवाल सपा 292 पराजित अनिल कुमार केसरी 116
वार्ड नंबर 12- राधा देवी भाजपा 282 पराजित आफरीननाज अहमद सपा 277

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights