सैयदराजा से मात्र एक व चंदौली से जीते भाजपा के छह सभासद
Young Writer, चंदौली। नगर निकाय चुनावों में मतगणना के बाद जो परिणाम आए उसमें निर्दल उम्मीदवार स्थानीय लोगों की पसंद बनकर उभरे। भाजपा समेत अन्य दलों के उम्मीदवारों को मतदाताओं ने दरकिनार कर आपसी संबंधों व स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता दी। चंदौली नगर से भाजपा के छह व सैयदराजा नगर से मात्र एक वार्ड सभासद प्रत्याशी विजयी रहा।
चंदौली वार्ड नंबर 1 से निर्दल उम्मीदवार शीला देवी 392 मत प्राप्त कर विजयी रहीं, वहीं विनोद 325 मत प्राप्त किए। शीला 67 वोट से विजयी रही। वार्ड नंबर-2 शास्त्री नगर से भाजपा प्रत्याशी बिन्दो ने 500 मत तथा निकटतम प्रतिद्वंदी अर्चना 356 को मत प्राप्त किए। भाजपा प्रत्याशी 144 वोट से विजयी रहीं। वार्ड नंबर-3 कमला से बसपा उम्मीदवार मौनिका गौतम ने 217 मत तथा भाजपा उम्मीदवार सुष्मिता ने 73 मत प्राप्त किए। इस तरह मोनिका 144 मत से विजयी रहीं। वार्ड नंबर-4 नेहरू नगर से निर्दल शंभूनाथ ने 395 मत तथा निर्दल उम्मीदवार रामचंद्र कटारिया ने 183 प्राप्त किया। निर्दल उम्मीदवार शंभू ने 212 वोट से शिकस्त दी। वहीं तीसरे पर निर्दल उम्मीदवार अमरनाथ 161 व भाजपा उम्मीदवार अलख नारायण तिवारी मात्र 158 मत प्राप्त चौथे नंबर पर रहे। वार्ड नंबर 5 में भाजपा उम्म्ीदवार प्रमोद उर्फ वकील सोनकर ने 697 मत प्राप्त किए, वहीं निर्दल उम्मीदवार राजेंद्र सोनकर ने 189 प्राप्त किए। इस वकील सोनकर 508 वोट से शिकस्त दी।
वार्ड नंबर-6 से निर्दल उम्मीदवार संजय कन्नौजिया 387 मत प्राप्त किए, वहीं दूसरे नंबर भाजपा के जयप्रकाश ने 359 मत प्राप्त किए। इस तरह संजय कन्नौजिया 28 वोट से विजयी रहे। वार्ड नंबर-7 किदवई नगर से निर्दल उम्मीदवार अर्पणा ने 315 व दूसरे पर रहीं तरन्नुम ने 188 मत प्राप्त किए। इस तरह 127 वोट से अपणा विजयी रहे। वार्ड नंबर-8 आजाद नगर से निर्दल उम्मीदवार तबरेज 244 व दूसरे स्थान पर रहे रामजी गुप्ता 181 मत प्राप्त किए। इस तरह तबरेज 63 वोट से विजयी रहे। वार्ड नंबर-9 लोहिया नगर से भाजपा उम्मीदवार विजय जायसवाल 388 व दूसरे स्थान पर रहे निर्दल उम्मीदवार 386 मत प्राप्त किए। वहां विजय ने निकटतम प्रतिद्वंदी विकास को दो मतों से शिकस्त दी।
यहां रिकाउंटिंग को लेकर हंगामा भी हुआ। वार्ड नंबर-10 में भाजपा के सुनील सिंह 463 व दूसरे स्थान पर रहे राजू यादव 297 मत प्राप्त किए। इस तरह भाजपा प्रत्याशी 166 वोट से विजयी रहे। वार्ड नंबर-11 संजय नगर से भाजपा प्रत्याशी विनय कुमार सिंह 457 व दूसरे स्थान पर रहे विवेक सिंह ने 253 मत प्राप्त किए। यहां भाजपा प्रत्याशी 204 वोट से विजय हासिल की। वार्ड नंबर-12 में निर्दल उम्मीदवार उषा देवी 490 व दूसरे पर रहीं प्रेमा 269 वोट प्राप्त किया। यहां निर्दल उम्मीदवार उषा देवी 221 वोट से विजयी रहीं।
वार्ड नंबर-13 राजीव नगर से भाजपा उम्मीदवार राजेश माली ने 351 तथा दूसरे स्थान पर रहे बबलू सोनी ने 284 मत प्राप्त किया। यहां भाजपा उम्मीदवार 67 वोट से विजयी रहे। वार्ड नंबर-14 गांधीनगर से निर्दल उम्मीदवार रौशन यादव 410 व दूसरे स्थान पर रहे भाजपा उम्मीदवार 156 मत प्राप्त किए। यहां निर्दल उम्मीदवार रौशन यादव 254 मत से विजयी रहे। वार्ड नंबर-15 से निर्दल उम्मीदवार नीलू देवी 476 व दूसरे स्थान आशा देवी 219 मत प्राप्त किए। इस तरह नीलू देवी 204 मत से विजयी रहीं।
सैयदराजा के वार्ड नंबर-1 से निर्दल उम्मीदवार मनीष 457 तथा दूसरे नंबर भाजपा प्रत्याशी कन्हैया 170 मत प्राप्त किए। यहां मनीष ने 287 मत से विजयी रहे। वार्ड नंबर-2 में भाजपा की सुनीता 514 व दूसरे पर रहीं निर्दल उम्मीदवार चंदा ने 132 मत प्राप्त किया। यहां सुनीता ने 382 से जीत दर्ज की। वार्ड नंबर-3 निर्दल प्रत्याशी परवेज आलम 278 व दूसरे स्थान पर रहे मन्नी अली ने 180 मत प्राप्त किया। परवेज आलम ने 98 वोट से जीत दर्ज की। वार्ड नंबर-4 निर्दल धीरज 379 तथा दूसरे पर रहे भाजपा सत्येंद्र को 234 मत मिले। यहां निर्दल प्रत्याशी धीरज ने 135 वोट से जीत दर्ज की। वार्ड नंबर-5 से निर्दल उम्मीदवार इस्तेखार अहमद ने 208 व दूसरे स्थान पर रहे इमरान सिद्दीकी ने 204 मत प्राप्त किए। यहां इस्तेखार ने करीबी मुकाबले में चार मतों से जीत दर्ज की। वार्ड नंबर-6 निर्दल उम्मीदवार गजाला ने 357 व दूसरे स्थान पर रहीं सलीमुननिशा ने 217 वोट प्राप्त किया।
यहां गजाला ने 140 वोट से जीत दर्ज की। वार्ड नंबर-7 में निर्दल उम्मीदवार संतोष जायसवाल ने 459 व दूसरे स्थान पर रहे भाजपा के भगवती चरण 272 मत प्राप्त किए। यहां संतोष जायसवाल 187 मत से जीत दर्ज की। वार्ड नंबर-8 निर्दल उम्मीदवार शिवा को 493 व दूसरे स्थान पर रहे महेंद्र को 238 मत मिले हैं। यहां शिवा ने 255 मत से जीत दर्ज किया। वार्ड नंबर-9 निर्दल गीता ने 230 तथा निर्दल सुनंदा को 225 मत प्राप्त हुए। यहां गीता ने पांच मत से जीत दर्ज की है। वार्ड नंबर-10 से निर्दल उम्मीदवार फैराज 467 तथा दूसरे स्थान पर रहे भाजपा उम्मीद ने 155 मत प्राप्त किए। यहां फैराज ने 312 मत से जीत दर्ज की। वार्ड नंबर-11 निर्दल उम्मीदवार किसमती 367 तथा दूसरे पर रही जरीना बेगम 299 मत प्राप्त किया। यहां किसमती 69 वोट से जीत दर्ज किया। वार्ड नंबर-12 से बबिता 445 व भाजपा की शोभा को 284 मत मिले। यहां निर्दल उम्मीदवार बबिता ने 161 वोट से जीत दर्ज की। वार्ड नंबर-13 से अहमद हुसैन ने 517 तथा दूसरे स्थान पर रहे अफरोज ने 239 मत प्राप्त किए। यहां 232 वोट से अहमद हुसैन ने जीत दर्ज की।