-1.6 C
New York
Saturday, December 21, 2024

Buy now

चंदौली में सुनील यादव ‘गुड्डू’ ने आमजन को समर्पित की अपनी जीत

- Advertisement -

भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह ने भी जताया जन-जन का आभार

Young Writer, चंदौली। कांटे की टक्कर में जीत दर्ज करने के बाद चंदौली के चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू ने अपनी जीत चंदौली नगर क्षेत्र की जनता को समर्पित कर दिया। उन्होंने चंदौली के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। साथ ही यह भी कहा कि उनके परिवार ने जिस परम्परा की आधारशीला रखी है उसे कायम रखा जाएगा। जन आकांक्षाएं प्राथमिकता होंगी। प्रयास होगा कि नगर क्षेत्र के लोग को बुनियादी सुविधाएं व सेवाएं सरलता से सुलभ हों।


नवनिर्वाचित चंदौली चेयरमैन निर्वाचन अधिकारी से प्रमाण-पत्र लेने के बाद मतगणना कक्ष से बाहर आए तो समर्थकों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान माल्यार्पण कर खुशी का इजहार किया और समर्थकों के साथ नगर क्षेत्र में पैदल ही चल दिए। इस दौरान जो मिला उन्होंने सबका अभिवादन स्वीकार किया। साथ ही पूर्व सांसद रामकिशुन यादव व सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव से भी आशीष प्राप्त किया। कहा कि चंदौली की मिट्टी का मेरे परिवार से गहरा जुड़ाव व लगाव है। मेरे पिता व पत्नी पहले भी निर्दल उम्मीदवार के रूप में जीत कर नगर के विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाने का काम किया। चंदौली नगर के विकास के लिए हरसंभव प्रयास होंगे। जनता को बेहतर सड़कें मिले। जल निकासी के लिए नालियों का निर्माण करने के साथ ही बिजली व पानी का बंदोबस्त किया जाएगा। जनता ने जिस विश्वास के साथ जीत की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास होगा। उधर, दूसरी ओर भाजपा उम्मीदवार ओमप्रकाश सिंह ने भी चंदौली नगर की जनता का आभार जताया। कहा कि चुनाव के दौरान चंदौली ने उन्हें जिस स्नेह व आशीष से नवाजा उसे वह सदैव याद रहेंगे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights