चंदौली। सदर कोतवाली के कटसिला गांव के समीप रविवार को हाईवे पर खड़े ट्रक में ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं केबिन में बैठे ट्रक चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई की टीम ने घायलों को बाहर निकाला। उन्हें गंभीर अवस्था में एनएचआई की एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया। हालांकि, चालक की रास्ते में ही मौत हो गई। खलासी का इलाज जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते हैं कि बिहार प्रांत के रोहतास जिले के कछवा थाना क्षेत्र के सोनी टोला निवासी ट्रक चालक राधेश्याम पासवान 45 वर्ष कछ्वा निवासी खलासी प्रमोद पासवान 35 वर्ष के साथ बिहार से ट्रक लेकर वाराणसी जा रहा था। चंदौली जिले के कटसिला गांव के समीप हाईवे पर पहुंचते ही पहले से खड़े ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक व खलासी केबिन में फंस गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस और एनएचएआई की टीम पहुंची। लगभग ढाई घंटे के प्रयास के बाद रेस्क्यू कर ट्रक चालक और खलासी को केबिन से बाहर निकाला गया। उन्हें एनएचएआई एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही चालक राधे श्याम की मौत हो गईं।