Young Writer, इलिया। शहाबगंज के परिषदीय विद्यालयों में अध्यापक समय से नहीं पहुंच रहे। जिससे पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की पढ़ाई चौपट हो रही है। विद्यालयों में तैनात अध्यापक बिना सूचना के गायब रहते हैं। व समय से विद्यालय नही पहुँचते है। इसके बाद भी इन अध्यापकों पर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति होती है।
सरकार शिक्षा के प्रति सजग है। और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए प्रयास कर रही है। ब्लाक क्षेत्र में कई स्कूल ऐसे हैं जहां अध्यापक स्कूल समय से नहीं पहुंच रहे हैं। जबकि स्कूल खुलने का समय सुबह साढ़े सात बजे है। इसके बाद भी अध्यापक आठ बजे पहुंचते हैं। ऐसा ही शनिवार को कम्पोजिट विद्यालय इमिलियाँ में देखने को मिला। जहां विद्यालय में साढ़े सात बजे पहुँचने पर विद्यालय में ताला लटकता दिखा और सात पैतालीस तक कोई अध्यापक नही आये थे। वहीं विद्यालय पर जाने व बंद विद्यालय की शिकायत करने पर तथाकथित लोगों द्वारा धमकी दिया जाने लगा की अगर खबर प्रकाशित हो गई तो खुद से रजिस्टर व सरकारी कागजात फाड़ कर झूठे मुकदमे में अब फसाया जायेगा। बीईओ अजय कुमार का कहना है कि अध्यापक समय से न पहुंचने व बिना छुट्टी के गायब रहने पर नोटिस जारी कर एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की जाएगी।