Young Writer, चंदौली। मुख्यालय स्थित सेंट जॉन स्कूल कटशिला आईसीएससी और आईएससी का परीक्षा परिणाम रविवार को जारी हो गया। इसकी जारी होते ही सफल छात्रों में खुशी का माहौल छा गया। जहां कक्षा 12 आईएससी का परिणाम शत प्रतिशत रहा और वही आई सी एस सी का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा। सफल परीक्षार्थियों को प्राचार्य फादर फेलिक्स ने उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि बच्चों ने जो सफलता अर्जित की है इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।
आईसीएसई बोर्ड कक्षा 12 में सेंट जॉन्स स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जहां सार्थक ने 94% अंक प्राप्त किया। कहा कि यह सफलता के लिए परिजनों को गुरु जन की देन है। मुझे आईएएस बनकर देश की सेवा करना पसंद है। वह पीयूष ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इसके लिए उसने माता-पिता के साथ शिक्षकों को इस सफलता का श्रेय दिया।कहा कि चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना चाहता हूं। सर्विष्ठा 91 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसकी सफलता के लिए माता-पिता के साथ शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। मैं आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं। हाईस्कूल में आईएसएस 98% परीक्षा का परिणाम रहा। यथार्थ प्रज्वल ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। कहा कि मैं आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं और इसका श्रेय अपने अपने माता-पिता के देता हूं। वैभव प्रताप सिंह व आदिवित्य 65.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना लोहा मनवाया है। इसके लिए में अपने माता-पिता और शिक्षकों को अपना आदर्श बताया दोनों ने कहा कि चिकित्सक बन कर समाज की सेवा करना है। रिंकू सिंह ने95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर माता-पिता का नाम रोशन किया और कहा कि आगे चलकर वह आईएस की तैयारी करेगा और इसमें सफलता अर्जित कर देश की सेवा करने का फैसला लिया। सेंट जॉन्स स्कूल के प्राचार्य फादर फेलिक्स ने कहा कि उत्कृष्ट परिणामों के लिए, स्कूल प्रबंधन, कर्मचारी और छात्र बहुत आभारी हैं और सभी को हार्दिक बधाई देता हूं।
धानापुर। आईसीएसई बोर्ड परीक्षार्थियों का रविवार को परिणाम आया जिसमे धानापुर स्थित स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल की खुशी सिंह ने 92 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।जिससे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक खान मुहम्मद अनीस ने सभी सफल छात्र छात्राओं को मिठाई खिला कर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आईसीएसई बोर्ड का यह एक मात्र विद्यालय है।प्रधानाचार्य शाहिना खानम ने सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी और कहा ये इनके कड़े मेहनत और लगन का फल मिला है।इसके लिए उन्होंने समस्त विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए उम्मीद जताया की बच्चे इससे भी बेहतर परिणाम देंगे,उसके लिए हम सबको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
विद्यालय में खुशी सिंह ने 92.66 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।उनका कहना है कि वो आईएएस बनकर सेवा करना चाहती हैं। पायल दुबे 87.33 तथा कृति रस्तोगी ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है दोनो लोग डॉक्टर बनना चाहती हैं। विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत आने से विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है।