Young Writer, चंदौली। देश के जाने-माने ललित निबंधकार व चेतना साहित्यिक मंच के अध्यक्ष डा.उमेश प्रसाद सिंह की माता का शनिवार को हृदयगति रुकने से निधन हो गया। वे 90 वर्ष की थी और पिछले तीन दिन से वाराणसी के एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती थी। वाराणसी के मर्णिकर्णिका घाट पर देर रात उनका अंतिम संस्कार हुआ।
इस दौरान उनके निधन की सूचना प्राप्त होते ही जनपद चंदौली के साहित्यकारों, पत्रकारों व उनके रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। रविवार को उपजा सदर तहसील इकाई की ओर से शोक सभा आयोजित की गई। पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। अध्यक्ष आरिफ हाशमी ने कहा कि डा. उमेश सिंह की माता का निधन दुखद समाचार है। दुख की इस घड़ी में ईश्वर परिवार को साहस व संबल प्रदान करें। इस अवसर पर राकेश चंद्र यादव, कमलेश गिरी, शमशाद अंसारी, लारेंस सिंह, मयंक कुमार सिंह, जावेद अंसारी आदि उपस्थित रहे। विदित हो कि डा. उमेश प्रसाद सिंह जनपद चंदौली के खखड़ा गांव के मूल निवासी है। उनके माता के निधन की सूचना पर रविवार को उनके पैतृक गांव पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता पूरे दिन लगा रहा।