5.3 C
New York
Friday, March 29, 2024

Buy now

प्राइवेट हास्पिटल स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध देंगे प्रसव की सूचना

- Advertisement -

सकलडीहा। आचार संहिता के समाप्त होने के बाद जिला प्रशासन ने विकास कार्य और योजनाओं का आम जनता को शत-प्रतिशत लाभ दिलाने में जुट गयी है। मंगलवार को सीएमओ डा. वाई के राय की निर्देश पर सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक करके विभिन्न बिंदूओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। चेताया कि किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगा।
सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव ने सभी प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों प्रसव के बाद सूचना दर्ज कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही दो साल के बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिये एएनएम और सीएचओ को निर्देशित किया। विसुंधरी गांव में खसरा के लक्ष्ण पाये जाने की सूचना पर 18 मई से एक सप्ताह तक स्पेशल टीकाकरण चलाने का निर्देश दिया। इसके पूर्व मच्छर जनित रोग पर रोकथाम के लिये स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया गया। अंत में बर्थरा कला में सीएचओ प्रगति पांडेय को पोस्टिंग करते हुए एएनएम को भी सभी प्रकार की चिकित्सकी सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव, डा. एलबी शर्मा, सहायक मलेरिया अधिकारी राजीव सिंह, राजेश राय, एचईओ रजनीकांत राय, शाहिद आलम अंसारी, उपेन्द्र सिंह, रेनु सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights