सकलडीहा। गेहूं की खरीदारी धीमी होने पर जिला प्रशासन की ओर से आढ़तियों के यहां छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में एसडीएम मनोज पाठक ने तहसील क्षेत्र में विभिन्न अढ़तियों के यहां छापेमारी कर 350 कुंतल गेहूं को जब्त करते हुए मार्केटिंग इंस्पेक्टर को सुपूर्द कराया। विभागीय कार्रवाई से गेहूं का भंडारन करने वाले अढ़तियों में खलबली मची हुई है।
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की पैदावार कम हुई है। जिसके कारण किसान गेहूं लेकर क्रय केन्द्रों पर नही पहुंच रहे है। क्रय केन्द्र से अधिक रेट में अढ़तिया गेहूं की खरीदारी घर बैठे नगद देकर कर ले रहे है। क्रय केन्द्रों पर गेहूं नही पहुंचने से प्रशासन परेशान है। जिसे लेकर प्रशासन की ओर से आढ़तों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। इसक्रम में एसडीएम मनोज पाठक द्वारा तहसील क्षेत्र के बहेरी, बरहन, कमालपुर में छापेमारी करके 350 कुंतल गेहूं को जब्त करते हुए मार्केटिंग को सुपुर्द कराया गया है। एसडीएम मनोज पाठक ने बताया कि अवैध रूप से भंडार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर सप्लाई इंस्पेक्टर अमित द्विवेदी सहित अन्य मौजूद रहे।