Young Writer, चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गांव स्थित लच्छूब्रम्ह बाबा मंदिर के पास बुधवार की देर रात को सवारियों से भरी बोलेरो पलट गयी। जिसमें ड्राइवर 32 वर्षीय सोनू मिश्रा को चोट लग गयी। बाकी सवारियों को हल्की फुल्की चोटे लगी है। सुबह ग्रामीणों को मदद से बोलेरो को सीधा किया गया।
चंदौली से मारूफपुर तीरगांवा तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। सड़क के दोनो तरफ गढ्ढे में मिट्टी भरने का कार्य चल रहा है। बुधवार की देर रात को चन्दौली से बारात वापस सैदपुर के लिए लौट रही थी। लक्ष्मणगढ़ स्थित लक्षुब्रम्ह बाबा मंदिर के पास गाड़ी बैक करने में गड्ढे में पलट गयी। बोलेरो में चीख पुकार सुनकर ग्रामीण बारातियों को बाहर निकाले। जिसमें ड्राइवर सोनू मिश्रा घायल हो गया था। घटना के बाद उसे एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। शेष बारातियों को हल्की फुल्की चोट आई है। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने बोलेरो को सीधा किया।