चंदौली जिला कार्यालय पर हुई भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक
Young Writer, चंदौली। भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक शनिवार को जिला कार्यालय पर हुई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी श्रीमती मीना चौबे शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सफलतम 9 वर्ष भाजपा पूर्ण कर रही है। पिछले 9 वर्षों में मोदी सरकार ने अद्वितीय उपलब्धियां हासिल की है।


उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी कार्यक्रम को पूरे मनोयोग से पूरा करें। पहला कार्यक्रम जैसे लोकसभा स्तर पर जो जनसभा करना है उसमें अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। अगला कार्यक्रम प्रबुद्ध सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, सोशल मीडिया, वालंटियर सम्मेलन, विकास तीर्थ का अवलोकन, वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक, मोर्चा सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन आदि जितने भी कार्यक्रम है हर कार्यक्रम को समय पर पूरा करना है। जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर घर-घर संपर्क अभियान चलाना है जिसके लिए शक्ति केंद्र के अनुसार पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को बूथों पर जाने की कार्ययोजना तैयार करनी है। बूथ के प्रत्येक घर घर तक जाना एवं बूथ समिति से लेकर वरिष्ठ कार्यकर्ता तक मिलकर जनसंपर्क करेंगे और उनको पार्टी के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से समझाने का भी कार्य करेंगे। कार्यक्रम में विधायक रमेश जायसवाल, चकिया विधायक कैलाश आचार्य, शमशेर सिंह, राणा प्रताप सिंह, सूर्यमणि तिवारी, काशीनाथ सिंह, उमाशंकर सिंह, सुजीत जायसवाल, हरबंस उपाध्याय जितेंद्र पांडेय, शिवराज सिंह, प्रमोद सिंह, अनिल तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।