9.9 C
New York
Saturday, April 20, 2024

Buy now

सेंट्रल पब्लिक स्कूल उतरौत में लगा रोलर स्केटिंग कैंप

- Advertisement -

चकियां। सेंट्रल पब्लिक स्कूल उतरौत ब्रांच में शुक्रवार को ’रोलर स्केटिंग कैंप’ का आयोजन किया गया। चंदौली जिला रोलर स्केटिंग खेल फाउंडेशन के द्वारा आयोजित कैंप का उद्घाटन समाजसेवी व प्रयोगधर्मी किसान राजवंश पाठक व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शिक्षक व विद्यालय परिवार के सदस्य आदरणीय एलके पाठक साथ ही अध्यक्षता कर रहे हैं सेवानिवृत्त शिक्षक विजय बहादुर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि इस विद्यालय के माध्यम से इस क्षेत्र के बच्चे तरह-तरह के खेलों व एक्टिविटी से जुड़ रहें है। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि इस क्षेत्र के बच्चे इस तरह के खेल से बहुत अधिक परिचित नही थे। यह सौभाग्य की बात है कि इस विद्यालय द्वारा इस तरह के आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्षता कर रहे विजय बहादुर सिंह ने कहा कि अब लगने लगा है कि इस क्षेत्र के बच्चों का हर तरह से विकास होगा। रोलर स्केटिंग के राष्ट्रीय कोच आदरणीय विपिन अग्रहरि जी ने कहा कि यह बहुत ही संतुलन वाला गेम है। केवल अभ्यास के बाद ही कोई इसमें सफल होता है। अतिथियों का स्वागत करते हुए सीपीएस ग्रुप के सीएमडी डा.विनय कुमार वर्मा ने कहा कि इस कैंप का उद्देश्य बच्चों को रोलर स्केटिंग गेम से परिचित कराना है। भविष्य में इस तरह के खेलों की विद्यालय में नियमित कक्षाएं चलाई जाएंगी। इस मौके पर सहायक कोच सर्वश्री विवेक सिंह चौहान, संजीवन यादव, अनूप यादव ने बच्चों से स्केटिंग करवाया। इस दौरान बेबी सिंह, संध्या मौर्य, पूनम पांडेय, अशोक शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, कविता सिन्हा, सुधा अविनाश, ज्वाला तिवारी, आरती देवी, श्वेता द्विवेदी सहित उपस्थित थे। संचालन ऋषिकेश चतुर्वेदी व धन्यवाद ज्ञापन सत्यम वर्मा ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights