26.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

कस्बा में साफ-सफाई के अभाव जगह जगह लगे कूड़े के ढेर

- Advertisement -

Young Writer-चहनियां। कस्बा में विगत एक माह से गंदगी का अंबार फैला है। जगह जगह कूड़े के ढेर से फैला कुड़ा करकट लोगो के घरों दुकानो में जाता है। यहां तैनात सफाई कर्मी नदारद रहते है। चहनियां स्थित कस्बा में चार सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। जो इन दिनों एक भी सफाई कर्मी यहां कस्बा में साफ नही कर रहे है। कभी कभार एक दो सफाई कर्मी किसी एक मार्ग पर कुड़ा उठाकर कोरम पूरा कर दे रहे हैं। ब्लाक में अधिकारीयो के निर्देश पर सफाई कर्मियों का कभी इस गांव में तो कभी उस गांवो में रोस्टर लगाकर सफाई करवा रहे है। किन्तु सबसे ज्यादा सफाई की जरूरत कस्बा में होती है। लोग दुकानों व घरों के बाहर झाड़कर कुड़ा लगा देते है। जिसे सफाई कर्मी उठाकर बाहर फेंकते है। विगत एक माह से साफ सफाई न होने से कस्बा में कूड़े का अंबार लग गया है। जो लोगो के दुकानों व घरों में कूड़ा हवा में उड़कर इधर उधर बिखर रहा है। ग्राम प्रधानपति सतीश गुप्ता ने कहा कि इनकी ड्यूटी ब्योमेट्रिक्ट बिधि से किया जाय, ताकि समय सीमा निर्धारण हो सके। सोमवार को जिलाधिकारी को पत्रक दूंगा, ताकि इनकी भरस्टाचार खत्म हो। ब्लाक स्तरीय अधिकारीयो से शिकायत के बाद भी इनके कार्याे में कोई सुधार नही हो पा रहा है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights