सकलडीहा। क्षेत्र के ताजपुर गांव के समीप सकलडीहा-अलीनगर मार्ग पर सुबह 9 बजे करीब गिट्टी लदी डंफर की चपेट में आने से बाइक सवार तीस वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल होगया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक की सीएचसी लेकर पहुंची, जहां हालत काफी सीरियस होने पर डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गयी। वही मौका देख डंफर चालक और खलासी दोनों फरार होगये।
बताते हैं कि अलीनगर थाना क्षेत्र के नियामताबाद ब्लॉक अर्न्तगत घूरो गांव निवासी नथुनी गुप्ता के चार पुत्र गोविंद गुप्ता,अरविंद गुप्ता, मंगल गुप्ता और अमर गुप्ता है। बीते 15 मई को गोबिंद गुप्ता के छोटे भाई अरविंद गुप्ता की शादी सैयदराजा हुई है। शादी में गोबिंद गुप्ता के ससुराल धानापुर से सभी लोग शादी में आये हुए थे। सुबह 30 वर्षीय गोबिंद गुप्ता अपने भाई के शादी में मिली बाइक से अपने साली रीता और सोनल गुप्ता को धानापुर से छोड़कर वापस घर जा रहा था। गोबिंद अभी ताजपुर पेट्रोल पंप से आगे जा रहा था। इसी बीच बथावर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही गिट्टी लदी डंफर से आमने सामने टक्कर हो गयी, जिससे बाइक सवार गोबिंद डंफर के नीचे चला गया। वही असंतुलित होकर डंफर भी रोड के किनारे गड्ढे में पलट गयी। बाइक के समीप लहुलुहान गोविंद गुप्ता की हालत देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक को सीएचसी ले गयी। वहां से जिला हास्पीटल पहुंचने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। इस बाबत कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर डंफर चालक व स्वामी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। डंफर व बाइक को पुलिस कब्जे में है।
इनसेट में……..
सड़क के किनारे पटरी नही होने से हो रहे हादसे
सकलडीहा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत की जाती है। लेकिन विभागीय ठेकेदार द्वारा सड़क बनाकर कोरमपूर्ति कर लिया जाता है। सड़क के किनारे दोनों तरफ पटरी होती तो डंफर नही पलटती और किनारे से होकर निकल जाता। लेकिन सड़क के किनारे मिट्टी होने के कारण ओवर लोड डंफर मिट्टी में धस गयी जिससे पलट गयी। वही बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत होगयी।