Young Writer-शहाबगंज। ब्लाक सभागार में सोमवार को पंचायत सहायकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सहज जन सेवा केन्द्र द्वारा किया गया। प्रशिक्षण उपरांत उपस्थित 46 पंचायत सहायकों में आईडी पासवर्ड का आवंटन किया गया।
सहज जन सेवा के जिला मैनेजर तेज प्रताप ने बताया कि सहज जन सेवा केन्द्र द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित शुल्क जमा कर किया जा रहा है। जिससे जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, परीक्षा फार्म सहित दर्जनों योजना का लाभ लिया जा सकता है। पहले सहज जन सेवा केन्द्र चिन्हित स्थानों पर ही संचालित हो रहा था। लेकिन अब शासन की मंशानुरूप हर ग्राम पंचायत में इसका विस्तार किया जा रहा है। अमन गुप्ता ने बताया कि पंचायत भवन में कार्यरत पंचायत सहायकों को आईडी पासवर्ड का आवंटन किया गया है। ग्राम पंचायत द्वारा शुल्क जमा करने पर सहज जन सेवा केन्द्र के रूप में कार्य प्रारंभ हो जायेगा। जहां आय, जाति, निवास व राशनकार्ड करेक्शन, अन्त्योदय कार्ड रजिस्ट्रेशन करने का कार्य किया जायेगा। एडीओ अनिल पटेल ने कहा कि पंचायत भवन पर ही महत्वपूर्ण योजना का संचालन होने पर ग्रामीणों को दूरदराज के कस्बा में नहीं जाना होगा। सारी योजना का लाभ घर के पास स्थित पंचायत भवन में मिल जायेगा। इस दौरान एडीओ अनिल सिंह, अजय कुमार, पंचायत सहायक नारद विश्वकर्मा, प्रितिका यादव,साहिन परवीन,वैभव, संतोष, कनिज फातिमा, पूजा विश्वकर्मा, शैलेष पाठक, साधना सहित आदि पंचायत सहायक उपस्थित रहे।