Young Writer-चंदौली। नगर स्थित आलोक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौतम नगर में सोमवार को तीन दिवसीय समर कैंप का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आनंद बहादुर एवं निदेशक डॉ आजाद बहादुर ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलन के साथ किया। उक्त तीन दिवसीय समर कैंप 24 तारीख तक प्रातः 7ः30 से 10ः30 तक चलेगा। कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर नए-नए प्रयासों को अमल में ला रहा है। किताबी ज्ञान के साथ ही विभिन्न गतिविधियों के जरिए बच्चों के स्कील को डेवलप कर उन्हें व्यावहारिक जानकारी प्रदान की जा रही है। इस दौरान स्कूल की ओर से विभिन्न प्रकार की विधाओं के साथ बच्चों के पर्सनालिटी डेवलपमेंट को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है। प्रथम दिवस पर डांस, बैलून गेम, लॉलीपॉप गेम के साथ के साथ माइंड टेस्ट गेम भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं के साथ बहुत सारे बच्चे उपस्थित रहे।