Young Writer, चंदौली। समाजवादी पार्टी शीर्ष नेतृत्व में डा. विरेंद्र कुमार बिन्द को एक बार फिर पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। डा.विरेंद्र कुमार बिंद पिछले कुछ वर्षों से बिंद समेत तमाम पिछड़े व अतिपिछड़े समाज के बीच अपनी सक्रियता व पहुंच को बनाने में सफल रहे हैं। उनके पिछले कार्यकाल को संज्ञान में लेते हुए समाजवादी पार्टी ने उन्हें एक बार फिर जनपद चंदौली में पिछड़ों को समाजवादी मंच पर लाने व उनका नेतृत्व करने का मौका दिया। दोबारा उनके मनोनयन से उनके समर्थकों व पिछड़े समाज में खुशी की लहर देखने को मिली।
इस क्रम में जगह-जगह उनके समर्थकों व पिछड़े समाज के लोगों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया। साथ ही डा. विरेंद्र कुमार बिंद का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया। इस दौरान डॉ विरेंद्र बिन्द ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों और पिछड़ो के साथ धोखा किया है। आरोप लगाया कि भाजपा पिछड़ों के आरक्षण को षड्यंत्र के तहत समाप्त करने की साजिश कर रही है, ताकि पिछड़ों के प्रतिनिधित्व को समाप्त किया जा सके। भाजपा कभी भी पिछड़े समाज की हितैषी नहीं हो सकती। भाजपा में पिछड़े समाज के नेता केवल पिछड़ों के हमदर्द होने का दिखावा व ढोंग करते है। पिछड़ों के हित व अधिकार के मुद्दे पर बोलने व नेतृत्व करने से पीछे हट जाते हैं। ये केवल चुनाव के वक्त जाति-बिरादरी का हवाला देकर पिछड़ों के वोट पर डांका डालने का काम करते हैं। आगे आने वाले दिनों में ऐसे नेताओं से पिछड़े समाज को सतर्क रहने की जरूरत है। इस दौरान जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, नफीस अहमद, छोटू तिवारी, राम सिंह चौहान, केशव राजभर तूफानी यादव, चंद्र भानु यादव, लव वियार जेपी यादव, राजू यादव, राजा बहादुर खान प्रमुख रूप से उपस्थित थे।