Young Writer, चंदौली। क्षेत्र के फत्तेपुर मझवार स्थित बाबू तूफानी सिंह महाविद्यालय में पांच जून को प्रबंध समिति के निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। यह जानकारी देते हुए बाबू तूफानी महाविद्यालय मेमोरियल ट्रस्ट फत्तेपुर मझवार के ट्रस्टी अजय कुमार सिंह ने बताया कि निर्धारित तिथि को महाविद्यालय के अतिथि गृह में पूर्वाह्न 11 बजे प्रबंध समिति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लिहाजा ट्रस्ट से जुड़े सभी सदस्य व पदाधिकारी पांच जून को बाबू तूफानी महाविद्यालय पहुंचकर प्रबंध समिति के चुनाव में अपनी भागीदारी निभाएं।