Young Writer-शहाबगंज। एकौना यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक विवेक सिंह के गाजीपुर स्थानान्तरण पर बैंक कर्मियों ने विदाई समारोह का आयोजन कर स्थानांतरित कर्मी को भावपूर्ण विदाई दिया। इस दौरान उपस्थित सभी सदस्यों व बैंक कर्मियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह के शुरुआत में सभी लोगों ने मिलकर शाखा प्रबंधक विवेक सिंह को गुलदस्ते देकर व फूलमाला पहनाकर मुंह मीठा कराते हुए अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।इस मौके पर शाखा प्रबंधक ने कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में यहां एक साल तक काम किया है।यहां के ग्रामीणों से मुझे बहुत ही लगाव था। जिससे उन्हें पता ही नहीं चला की इस शाखा में 1 साल तक कैसे काम किए ।यहां के सभी नागरिकों को दिल से धन्यवाद दिया। समारोह में ग्राहक एवं बैंक कर्मियों ने प्रबंधक के कार्यों की सराहना करते हुए बैंक में उनके कार्यकाल को सफल बताया।साथ ही उक्त बैंक कर्मी द्वारा ग्राहकों के साथ मधुर व्यवहार अपनाते हुए उनके कार्यों को समय सीमा के अन्तर्गत निपटारा करने की कौशल की भी सराहना की गई। मौके पर नवागत शाखा प्रबंधक आनंद द्विवेदी, प्रदीप विश्वकर्मा, परवेज मुशर्रफ, नरेंद्र भारद्वाज,विनय कुमार, आदित्य जायसवाल, अमरजीत विश्वकर्मा,इरफान, शमशाद अंसारी सहित बैंक कर्मी उपस्थित रहे।