Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टीेकाराम फुंडे ने मंगलवार को रैथा गांव में रॉयल ताल नाले पर पुलिया का निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। पूरी गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार निर्माण कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य के तत्काल बाद मलबों को तत्काल हटा दिया जाए।
जिलाधिकारी ने राजकीय संतति उद्यान माधोपुर में बन रहे इंडो इजरायल सेंटर आफ एक्सीलेंस ऑल वेजिटेबल का निरीक्षण कर जानकारी ली। पाली हाउस का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गंगा नदी कटान रोकने के लिए बोल्डर कटर लगाए जाने के निर्देश दिए। बोल्डर कटर गंगा से कटान को रोकने के लिए जानकारी एवं आवश्यक निर्देश दिये। कहा कि माह जून तक कार्य पूर्ण कर लिए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने खंड विकास कार्यालय धानापुर का निरीक्षण कर पत्रावली की जानकारी अधीनस्थों से ली एवं परिसर की साफ-सफाई और ब्लॉक कार्यालय की सुंदरीकरण के कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने ब्लॉक प्रमुख के कार्यों की सराहना भी की और कहा कि इस को और बेहतर बनाने की जरूरत है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत शिवशक्ति प्रेरणा महिला लघु उद्योग पुष्टाहार निर्माण इकाई धानापुर का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से निर्मित हो रहे पौष्टिक आहार, दलिया के बारे में जानकारी ली उन्होंने निर्देशित किया। कहा कि निर्मित हो रहे उत्पादन को दोगुने किया जाए ताकि पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रहे। इस दौरान जिलाधिकारी ने बीएमएम (ब्लॉक मिशन मैनेजर) द्वारा पुष्टाहार में उपयोग होने वाले गेहूं को बेतरतीब ढंग से जमीन पर रखने पर गहरी नाराजगी जताते हुए सैलरी रोकने के साथ ही हटाने के निर्देश दिये। अमृत सरोवर मिर्जापुर का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख धानापुर अजय सिंह उपस्थित रहे।