Young Writer-चहनियां। बलुआ पम्प कैनाल से जुड़ी कुलावा क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिससे कई किसानों का खेत सिंचाई के अभाव में खेती नहीं हो पाती है। किसानों ने खेती से पूर्व इसे दुरुस्त कराने की मांग की है।
बलुआ के अमृत चौरसिया ने बताया कि सिचाई का एक मात्र माध्यम बलुआ पम्प कैनाल है। इससे जुड़ी कुलावा नम्बर 2 पुल के पास पाइप लाइन कई सालों से क्षतिग्रस्त है, जो कई किसानों का 250 बीघा खेत मे पानी नहीं पहुंच पाता है, जिसके चलते धान व अन्य खेती की सिंचाई समुचित रूप से नही हो पाती है। जबकि उपरोक्त रकबा नहर से पटा है। लोग जैसे तैसे कपड़ा बांधकर खेतों में पानी पहंुचाने का प्रयास करते है परन्तु पानी आधा से ज्यादा नहर में ही चला जाता है। ग्रामीणों ने इसे धान की खेती से पूर्व दुरुस्त कराने की मांग की है।