Young writer-चहनियां। कस्बा स्थित कस्बा व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुधवार को दो न्याय पंचायत का रोस्टर लगाकर सफाई करने का निर्देश दिया गया था किंतु पचास कर्मचारियों में मात्र 23 कर्मचारी ही रोस्टर में दिखे। वो भी साफ सफाई के नाम पर मात्र कोरम पूरा कर चले गये। ग्राम प्रधान ने सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) से लिखित शिकायत किया।
विदित हो कि पिछले दिनों कस्बा में साफ सफाई न होने पर अखबारों में खबर छपने के बाद बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व कस्बा के लिए रोस्टर लगाकर सफाई करवाने के लिए अधिकारियों ने निर्देशित किया था किन्तु दो न्याय पंचायत से कुल पचास में केवल 23 सफाई कर्मी ही साफ सफाई किये। शेष सफाई कर्मी गायब रहे। साफ सफाई के नाम पर स्वास्थ्य विभाग में थोड़ा सा घास छीलकर फरार हो गये। झाड़ झंखाड़ से स्वास्थ्य विभाग पटा हुआ है। वहीं कस्बा में भी महज कोरम पूरा करके चले गये। ग्राम प्रधान साबित्री गुप्ता ने सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को लिखित शिकायत उपस्थित व नदारद सफाई के नाम से किया। नदारद सफाई कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने की मांग किया। प्रधानपति सतीश गुप्ता ने कहा कि केवल यहां खानापूर्ति की गई है। एक तो रोस्टर लगाने के बाद पूरे सफाई कर्मी यहां या फिर कही भी जाते नहीं है । कस्बा में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। रोस्टर में सफाई के दौरान कोई भी अधिकारी चेक नही करने आता है कि सफाई हुई है या नहीं। इसकी शिकायत जिलाधिकारी व सीडीओ से भी किया जायेगा। गायब रहने वाले सफाई कर्मियों का वेतन काटा जाय।