Young writer-डीडीयू नगर। क्षेत्र के सनबीम स्कूल मुगलसराय के छात्र शशांक मौर्या का चयन विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर तिरुअनंतपुरम केरल में आयोजित कार्यशाला में हुआ। इसरो द्वारा कराए गए प्रतियोगिता युविका में सफल होकर विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में 14 मई से 27 मई तक कार्यशाला में भाग ले रहे है।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन स्कूली बच्चों के लिए युवा विज्ञानी कार्यक्रम युविका नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन करता है। जो अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान में उभरते तथ्यों में युवा छात्रों को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष अनुप्रयोगों पर बुनियादी ज्ञान प्रदान करने पर बल देता है। इस कार्यशाला के साथ ही विद्यार्थी विज्ञान मंथन की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सम्मिलित होंगे। विद्यालय की निदेशिका श्वेता कानूडिया और प्रधानाचार्य सी.के.पालित ने शशांक मौर्या का उत्साहवर्धन कर और अग्रिम सफलता की शुभकामना देकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए भेजा गया। प्रधानाचार्य ने प्रतियोगिता के सम्बन्ध में बताया कि यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से आयोजित की जाती है। संस्था प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें बाल वैज्ञानिक के रूप में चयनित व प्रोत्साहित करती है, जिससे ये बच्चे भारत के गौरवशाली पारम्परिक ज्ञान को वैज्ञानिक स्वरूप दे सके। विज्ञान के शिक्षक इंद्रजीत गुप्ता विद्यार्थी का मार्गदर्शन करने के लिए वहां उपस्थित है।