Young Writer, चंदौली। क्षेत्र के जगदीशसराय स्थित पंचायत भवन को देर रात गए अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। चोर दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर अंदर रखा इन्वर्टर व दो बैट्री चुरा ले गए। घटना की जानकारी सुबह होने के बाद ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार पासवान ने घटना की सूचना चंदौली कोतवाली पुलिस को दी। साथ ही आनलाइन ई-एफआईआर कराकर सूचना दर्ज कराई। बताया कि घटना की जानकारी उन्हें उस वक्त हुई जब पंचायत भवन पर नियुक्त चपरासी बिहारी वहां पहुंचे। उन्होंने देखा कि पंचायत भवन का ताला टूटा हुआ है और देखा अंदर गए तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी ग्राम प्रधान को दी। तत्पश्चात चंदौली कोतवाली पुलिस को घटना से लिखित रूप से अवगत कराने के साथ ही आनलाइन ई-एफआईआर दर्ज कराकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।