Young Writer, चंदौली। नगर निकाय चुनाव में विजय जायसवाल ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसे शायद आगे कोई तोड़ न पाए। जी हां विजय जायसवाल के लिए बतौर सभासद यह लगातार चौथी जीत है। इस जीत को उन्होंने जनता को समर्पित किया। कहा कि अपने सभी कार्यकाल में वार्ड की जनता के हित, कल्याण व विकास को प्राथमिकता दी है। वार्ड में जो भी काम अधूरे रह गए उन्हें पूरा कराने का प्रयास होगा। गरीब व वंचित परिवारों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाना प्राथमिकता में होगी।


15 वार्डों के सभासदों ने शपथ के साथ विकास का लिया संकल्प
चंदौली। नगर के अरविंद वाटिका में आयोजित शपथ-ग्रहण समारोह में चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू के साथ सभासदों ने भी शपथ लिया। इस दौरान वार्ड नंबर-1 से शीला देवी, वार्ड नंबर-2 से बिन्दो देवी, वार्ड नंबर-3 से मोनिका गौतम, वार्ड नंबर-4 से शंभू श्रीवास्तव, वार्ड नंबर-5 से वकील सोनकर, वार्ड नंबर-6 से संजय कन्नौजिया, वार्ड नंबर-7 से अर्पणा गुप्ता, वार्ड नंबर-8 से तबरेज अंसारी, वार्ड नंबर-9 से विजय जायसवाल, वार्ड नंबर-10 से सुनील सिंह, वार्ड नंबर-11 विनय सिंह, वार्ड नंबर-12 से उषा देवी, वार्ड नंबर-13 से राजेश कुमार, वार्ड नंबर-14 से रौशन यादव, वार्ड नंबर-15 से नीलू जायसवाल ने बतौर सभासद शपथ ग्रहण किया। साथ ही अपने-अपने वार्ड व इलाके के विकास के संकल्प के साथ ही शपथ-ग्रहण समारोह से लौटे।