5.6 C
New York
Friday, April 26, 2024

Buy now

जन समस्याओं व अपराध नियंत्रण को लेकर डीएम-एसपी से मिले सकलडीहा विधायक प्रभुनरायन

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव जनपद के विभिन्न मुद्दों को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल से मिले। इस दौरान उन्होंने बिजली करेंट से हुई मौत के मामलों में पीड़ित परिवारों को तत्काल उचित मुआवजा राशि देने की आवश्यकताओं पर बल दिया। इसके चोरी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। इसके अलावा विकलांग महिला के रोजगार की भी मांग को डीएम के समक्ष पटल पर रखा। डीएम व एसपी ने भी जनहित से जुड़े सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए प्रभावित परिवारों को लाभान्वित किए जाने का भरोसा दिया।

जन समस्याओं व अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी मुलाकात करते सकलडीहा विधायक।
जन समस्याओं व अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी मुलाकात करते सकलडीहा विधायक।

इस दौरान सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि विगत दिनों कटरिया के पास हुए हादसे में दो युवकों की विद्युत करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। घटना से पीड़ित परिवारों को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई संभव नहीं है, लेकिन जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों को मुआवजा देकर उनके दर्द को बांटने की पहल कर सकता है। कहा कि घटना बीते कई दिन हो गए, लेकिन मुआवजे को लेकर बिजली विभाग व प्रशासन सुस्ती दिखा रहा है। इसी तरह नौगढ़ क्षेत्र में भी एक व्यक्ति की विद्युत करेंट से मौत हो गयी है। इन परिवारों को तत्काल मुआवजा राशि दिया जाए और जहां-जहां विद्युत व तार जर्जर हाल में है उसे दुरूस्त किया जाए। ताकि ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति ना होने पाए। कहा कि चहनियां क्षेत्र में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गयी है। पुलिस की शिथिलता के कारण चोर सक्रिय हैं और लोगों के मकान, दुकान, प्रतिष्ठान के साथ ही सरकारी स्कूलों व पंचायत भवनों को निशाना बनाकर सामान चुरा रहे हैं, जिससे समाज में भय व्याप्त है। अंत में उन्होंने मुगलसराय निवासी विकलांग सीमा देवी की कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला दिया। कहा कि इन्हें विकलांग पेंशन सरकार की ओर से मिलता है, लेकिन उससे परिवार का गुजारा नहीं हो पा रहा है। उक्त विकलांग महिला रोजगार की मांग को लेकर दर-दर भटक रही है। यदि जिला प्रशासन उसके रोजगार व नौकरी का प्रबंध कर दे तो उसकी आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर, नफीस अहमद, सुदामा यादव, अशोक त्रिपाठी, अजीत यादव बब्बू आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights