2.5 C
New York
Sunday, November 26, 2023

Buy now

विकास के संकल्प के साथ ही चंदौली जनता का चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू ने जताया आभार

- Advertisement -

शपथ-ग्रहण करने के बाद सभी वर्गों के अभी कृतज्ञ दिखे सुनील यादव गुड्डू

Young Writer, चंदौली। नगर के अरविंद वाटिका में शपथ-ग्रहण करने के बाद चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू ने जनता का आभार प्रकट करते हुए उनका अभिनंदन किया। साथ ही आगामी पांच वर्षों तक युवाओं के साथ ही वरिष्ठ एवं प्रबुद्धजनों के सानिध्य में चंदौली के विकास को ऊंचाईयां प्रदान करने का संकल्प लिया। कहा कि संवाद व स्नेह का यह क्रम आज यहीं स्थगित नहीं होगा, बल्कि इसे सभी के सहयोग से पूरे पांच वर्ष चलाया जाएगा। भरोसा दिया कि जनकल्याण के साथ ही विकास की नई गाथा लिखी जाएगी। इसी उद्देश्य के साथ आज नई जिम्मेदारी का आगाज हो रहा है।
उन्होंने चंदौली नगर के खुमचा-ठेला लगाने वाले, चाय बेचने वाले पटरी व्यापारियों, फल-सब्जी विक्रेताओं के साथ ही समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों का आभार जताया। साथ ही चंदौली के व्यापारी वर्ग के प्रति भी अपनी कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने सामाजिक एकता की मिसाल पेश करने वाले प्रबुद्धजनों के प्रति भी आभार जताया। भरोसा दिया कि चंदौली की 24 हजार जनता की अपेक्षा और आशा पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास होगा। बोर्ड की पहली बैठक में ही सभासदों से समन्वय स्थापित कर जनता से जुड़ी हुई समस्याओं को निस्तारित करने की रूपरेखा तैयार की जाएगी। खस्ताहाल गलियां, सड़कें व नालियों की मरम्मत के साथ ही सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाना प्राथमिकता होगी। कहा कि चंदौली की जनता ने मेरे पिता व परिवार को अपने स्नेह व आशीर्वाद से गौरवान्वित होने का अवसर कई बार प्रदान किया और आज मुझे भी उस गौरव की अनुभूति जन-जन की मौजूदगी में हो रही है। आगामी पांच वर्ष चंदौली के लिए ऐतिहासिक हो इसी संकल्प के साथ नए दायित्व व जिम्मेदारी की स्वीकार करता हूं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights