शपथ-ग्रहण समारोह में इंद्रदेव ने दी दस्तक, घंटों झमाझम हुई बारिश
Young Writer, चंदौली। नवनिर्वाचित चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू व 15 वार्डों से चुने गए सभासदों ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण करने के साथ ही अपने-अपने दायित्वों को आत्मसात किया। इस दौरान अरविंद वाटिका में शपथ-ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। एसडीएम सदर दिग्विजय प्रताप ने चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू को शपथ दिलाई। इसके बाद चेयरमैन ने सभासदों को शपथ दिलाई। शपथ-ग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही इंद्रदेव ने भी कार्यक्रम में दस्तक दी और करीब डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इस कारण शपथग्रहण कार्यक्रम की अन्य औपचारिकताएं पूर्ण नहीं हो सकी।


हालांकि इसके बाद चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू व ईओ शिवकुमार द्वारा नवनिर्वाचित सभासदों को अंगवस्त्रम, बुके भेंट करने के साथ ही माल्यार्पण कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया। इसके बाद बधाई देने वालों का तांता लग गया। कार्यक्रम में आए लोगों ने भारी बारिश के बावजूद अपनी मौजूदगी को बनाए रखा। लोग आए गए और सभासदों के साथ ही नवनिर्वाचित चेयरमैन को बुके देने के साथ माल्यार्पण कर अपनी शुभकामनाएं और आशीष प्रदान करते गए। शुभकामनाओं व सम्मान के आदान-प्रदान का यह क्रम अनवरत जारी रहा। जैसे-जैसे वक्त बढ़ा बारिश के तेवर नरम पड़े और जो कार्यक्रम में आने से वंचित रह गए थे वे पुनः उसी उत्साह व उमंग के साथ कार्यक्रम में पहुंचे और चेयरमैन के साथ ही सभासदों को सम्मानित करते गए। इस दौरान कोई पुष्प भेंट करता नजर आया तो कोई गुलाब की माला लिए कार्यक्रम स्थल पहुंचा। किसी ने अंगवस्त्रम भेंट किए। इस दौरान सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, सपा जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी आदि ने नवनिर्वाचित चेयरमैन को शुभकामनाएं दी। बारिश के बावजूद शपथ-ग्रहण कार्यक्रम में नगर के सभी इलाकों से लोग चलकर आए और अपने निर्वाचित चेयरमैन के साथ ही सभासदों से मिले। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह, अशोक त्रिपाठी, जुबेर अहमद, अनिल मिश्रा, योगेंद्र यादव चकरू, रामकेश यादव, श्रीराम यादव, अंकित यादव, आनंद यादव, विजय यादव, मयंक कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।