गिरफ्तार पशु तस्कारों पर पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
Young Writer, चंदौली। चंदौली पुलिस ने शुक्रवार को सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक कन्टेनर ट्रक में क्रूरतापूर्ण तरीके से लदे 28 मवेशियों को बरामद किया। साथ ही इस कार्यवाही के दौरान चार अन्तर्रप्रान्तीय अभ्यस्त, खूंखार हिस्ट्रीशीटर व पशु तस्कर गिरफ्तार करने में सफल रही।
एसपी के निर्देश पर अपराध रोकथाम व पशु तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में पशु तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान थाना कोतवाली चंदौली पुलिस को उस समय सफलता मिली जब पशु तस्करों द्वारा एक कन्टेनर ट्रक से 28 राशि गोवंशों को क्रूरता पूर्वक लादकर बध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। इसी बीच प्रभारी निरीक्षक चंदौली राजीव कुमार सिंह द्वारा स्वयं की मौजूदगी में पुलिस की दो अलग अलग टीमे गठित की। लीलापुर रेलवे क्रासिंग से पहले डाइवर्जन के पास नेशनल हाइवे पर 28 मवेशियों को बरामद किया। इसके साथ ही चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार पशु तस्करों को विभिन्न धाराओं में निरुद्ध कर जेल भेज दिया गया। सदर कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व का आपराधिक इतिहास भी है। गिरफ्तार पशु तस्करों में नुसरत उर्फ बउवा पुत्र सेरफी उर्फ सर्फी निवासी जनपद शाहजहांपुर, लुकमान पुत्र रहीम निवासी जनपद शाहजहांपुर, उस्मान पुत्र लतीफ निवासी जनपद रामपुर, बउवे बंजारे पुत्र कासिम निवासी जनपद शाहजहांपुर शामिल रहे। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कोतवाल राजीव कुमार सिंह, एसआई सहिपाल यादव, विजय राज, बन्टी सिंह, अनुज पाण्डेय, राजकुमार, संजय पटेल, गौतम कुमार, इन्द्रजीत, देवेश मौर्या आदि उपस्थित रहे।