चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी के समीप शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। जानकारी के बाद मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर आगे कार्रवाई में जुट गए। उक्त युवक की शिनाख्त उसके आधार कार्ड से पुलिस ने की है।
बताते हैं कि बिहार के चांद थाना क्षेत्र बटानी गांव निवासी तेजबली यादव 50 वर्ष शनिवार की सुबह किसी ट्रेन की चपेट में गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पहुंचे चौकी प्रभारी अखंड प्रताप सिंह ने वृद्ध की शिनाख्त आधार कार्ड से की। 100 को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आगे कार्रवाई में जुट गई।