चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के बरौली-बर गांव के समीप नेशनल हाइवे पर रविवार को तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार कर फरार हो गया। घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी वही बाइक पर बैठी पत्नी व एक बच्चा बाल-बाल बच गए ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई।
बताते हैं कि सदर कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकर नगर निवासी राधेश्याम 48 वर्ष बाइक से अपने पत्नी व बच्चे के साथ वाराणसी की तरफ जा रहे थे जैसे ही बरौली-बर गांव समीप पहुचे की तेज रफ्तार ट्रक ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया घटना में राधेश्याम सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। वही पत्नी व बच्चे को हल्की फुल्की चोटे आयी घटना के बाद मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने तत्काल राधेश्याम की शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर मौत की खबर सुनते ही पत्नी व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।लोग रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुच गए।