8.2 C
New York
Thursday, November 21, 2024

Buy now

नहीं रहे चंदौली के जाने-माने चिकित्सक डा. एसए मुजफ्फर

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। नगर के जाने-माने चिकित्सक डा. एसए मुजफ्फर का रविवार को निधन हो गया। वह रविवार को नगर स्थित अपने आवास से जौनपुर में आयोजित मजलिस में हिस्सा लेने के लिए गए थे। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक मजलिस में हिस्सा लेने के बाद वह कमरे में आए और अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई, जब तक परिवार और आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते उनका निधन हो चुका था। इसकी खबर मिलते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गयी और शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का उनके आसपास पर तांता लग गया।
रविवार की देर शाम उनका शव नगर स्थित उनके पैतृक आवास पहुंचा। उस वक्त उनके आखिरी दीदार के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। विदित हो कि डा.एसए मुजफ्फर एक बेहतर चिकित्सक होने के साथ ही प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके सरल, सहज व मृदुभाषी व्यवहार के कारण चंदौली सहित आसपास इलाके के लोगों का उनसे गहरा लगवा व जुड़ाव था। उन्होंने चिकित्सा सेवा को अपने पिता से विरासत के रूप में प्राप्त की और उसे आजीवन पूरी शिद्दत के साथ आगे बढ़ाने का काम किया। अब उनके छोटे पुत्र डा.गजनफर एम्स की नौकरी को ठुकराकर इस सिलसिले को आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं दूसरे पुत्र जैगम इमाम फिल्म निर्माता होने के साथ ही अपनी सफलता व मेधा के बल पर देश व विदेश में चंदौली के नाम को रौशन करने के साथ ही ख्याति अर्जित कर रहे हैं। उनके निधन की खबर पर चंदौली के नवनिर्वाचित चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू ने गहरा दुख व्यक्त किया और आहत नजर आए। क्योंकि दो दिन पूर्व ही शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर उन्होंने चेयरमैन समेत सभासदों को अपनी दुआएं दी थी। ऐसे में अचानक उनके निधन से पूरा का पूरा नगर शोकाकुल है। पारिवारिक सूत्रों की माने तो सोमवार को उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights